आईएमए अध्यक्ष और शरण नर्सिंग होम के संचालकों और उनकी टीम ने शिविर लगाकर किया डाकबम सेवा
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। उतर बिहार के काशी कहे जाने वाले अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ के दरबार में अनंत चतुर्दशी के दिन लाखो डाकबम ने किया जलाभिषेक और डाकबम की सेवा में रात भर जुटे रहे सेवा दल के लोग।आईएमए अध्यक्ष और शरण नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर आशुतोष शरण सेवा शिविर का उद्घाटन पूर्व कानून मंत्री और विधायक प्रमोद कुमार ने किया, सेवा दल के कर्मठ कार्यकर्ता रात भर डाकबम की सेवा करते रहे और आपात स्थिति के लिए तैयार दिखे, डाकबम के पैरो पर स्प्रे,फटे पैर की मरहम पट्टी, दर्द की दवाइयों के साथ जूस और फल खिलाकर और साथ ही डाकबम के साथ दौड़ लगाकर हौसला अफजाई करते रहे। जात पात और धर्म से ऊपर उठकर मुस्लिम समाज के भाइयों ने भी डाकबम की सेवा की। अपने संबोधन में विधायक प्रमोद कुमार ने सनातन संस्कृति के वाहकों को प्रणाम करते हुए बाबा सोमेश्वर नाथ में अपनी आस्था का वर्णन किया और साथ ही डॉक्टर आशुतोष शरण ने सौहार्द कायम रखने की बात कही। उक्त आशय की जानकारी आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष शरण ने दी।