AMIT LEKH

Post: पटना पुलिस ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर हुई डकैती मामले का किया खुलासा

पटना पुलिस ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर हुई डकैती मामले का किया खुलासा

एक नाबालिग सहित 7 को किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, पटना 

पूजा शर्मा

–  अमिट लेख

पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। दिनदहाड़े बंधक बनाकर डकैती मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल, मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलीनगर इलाके का है। जहां 23 सितंबर को अलीनगर में शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर में दिनदहाड़े घुसकर डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 2 लाख के गहने और 12000 नगद लेकर फरार हो गए थे। इरफान बासी और उनकी पत्नी राणा को घर में ही बंधक बनाकर दिनदहाड़े डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दी थी। जिसका खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है। साथ ही इसमें संलिप्त 9 डकैतों में एक नबालिक समेत 7 डकैतों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो फरार डकैतों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई और टीम के द्वारा लगातार तकनीकी अनुसंधान के आधार पर ऑटो को चिन्हित किया गया। जिसके बाद इस आधार पर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें मोनू कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार, रिशु कुमार, मोहम्मद टिंकू , मोहम्मद कमालुद्दीन तथा एक नाबालिक समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं लाइनर अभी फरार बताया जा रहा है। लाइनर को सूचना मिली थी कि घर में कुछ पैसा आने वाला है। जिस सूचना के आधार पर यह अपराधी डकैती करने पहुंचे थे। वहीं लाइनर की भूमिका में रहे अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा कर पाएगी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से डकैती किए गए सामानों के साथ-साथ एक देशी पिस्तौल दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ-साथ ज्वेलरी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में कुल 9 अपराधियों के शामिल होने की बात कहीं जा रही है। जिसमें दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पटना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पटना सिटी इलाके से की गई है। इस मामले का मास्टरमाइंड मो.टिंकू उर्फ शमसेर की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है।

Comments are closed.

Recent Post