AMIT LEKH

Post: बेऊर थाना पुलिस द्वारा अवैध वसुली मामले में चार पुलिसकर्मी को एसएसपी ने भेजा जेल

बेऊर थाना पुलिस द्वारा अवैध वसुली मामले में चार पुलिसकर्मी को एसएसपी ने भेजा जेल

जिस थाने में करते थे ड्यूटी वहीं आरोपी बनकर जेल में डाले गए चार पुलिसकर्मी

न्यूज़ डेस्क, पटना

पूजा शर्मा

–  अमिट लेख

पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। राजधानी में अवैध वसूली मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया है। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। उनमें पटना बेउर थाना में पोस्टेड पीएसआई अंजनी कुमारी, हवलदार भिखारी कुमार, गृह रक्षक सुबोध कुमार, थाने के निजी चालक वीरेंद्र कुमार और गृह रक्षक सुमन कुमार शामिल है। चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर बेउर थाने में ही ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को बेऊर थाने की रात्रि गस्ती में शामिल प्राइवेट ड्राइवर, सिपाही व अन्य पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि अवैध वसूली दो लोगो से 15 /15 हजार सिपारा पूल के पास गलत तरीके से पकड़ कर उनको मारपीट कर, उनसे रुपए वसूले। पटना पुलिस ने मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा जहां अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है। मामले की गम्भीरता से देखते हुए पटना एसएसपी के आदेश पर करवाई करते हुए वसूली में शामिल चार लोगो को गिरफ्तार किया है। वही एक घटना में शामिल गृह रक्षक वीरेंद्र कुमार फरार बताया जा रहा है फिलहाल दोषी पुलिसकर्मियों पर भा.द.वि. की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई मे पुलिस जुटी है।

Recent Post