जदयू अध्यक्ष ललन सिंह को भेजा इस्तीफा पत्र
बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य रणवीर नंदन ने छोड़ा जदयू का साथ, दूसरे ठिकाने की कर रहे तलाश
न्यूज़ डेस्क, पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से एमएलसी रहे रणवीर नंदन ने इस्तीफा दे दिया है। रणवीर ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। उन्होंने पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है। मगर बताया जा रहा है कि जेडीयू में कोई बड़ा पद नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे। पिछले कुछ समय से वे पार्टी गतिविधियों से भी दूर थे। हालांकि, उनके इस्तीफे से बिहार के सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य रणवीर नंदन ने बुधवार को जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने एक लाइन का इस्तीफा पत्र लिखकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भेजा है। इस्तीफे पत्र में रणवीर ने कारण पार्टी छोड़ने के कारण का उल्लेख नहीं किया। सहयोगियो के अनुसार रणवीर नंदन खुद को जेडीयू में साइडलाइन किए जाने की वजह से नाराज चल रहे थे। उन्हें पूर्व में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जब प्रवक्ताओं की बैठक हुई, उसमें भी रणवीर नंदन नहीं दिखे। यह भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में उन्हें बुलाया ही नहीं गया था। रणवीर नंदन ने अपने भविष्य के कदम के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। वे जेडीयू में प्रभावशाली नेता रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही किसी दूसरे दल में अपने राजनीतिक ठिकाने की तलाश कर सकते हैं।