मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत धोबहा बाजार पर फायरिंग के दौरान एक साइकिल दुकानदार को गोली लग गई
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत धोबहा बाजार पर फायरिंग के दौरान एक साइकिल दुकानदार को गोली लग गई। जख्मी दुकानदार धोबहा ओपी अंतर्गत कड़रा बसंतपुर गांव निवासी स्व.छठी लाल साह के 55 वर्षीय पुत्र रामेश्वर प्रसाद साह है। वह पेशे से साइकिल दुकानदार हैं और धोबहा बाजार पर साइकिल बनाने एवं पार्ट्स बेचने का दुकान चलाते हैं।गोली बाएं हाथ में बांह पर लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। उक्त बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक पर फायरिंग क्यों की इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जख्मी साइकिल दुकानदार रामेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह दुकान पर खड़े थे। तभी एक ट्रैक्टर वाले ने उनके दुकान के सामने ट्रैक्टर लगा दिया। उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश वहां आए और ट्रैक्टर चालक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली ट्रैक्टर चालक को न लगकर उन्हें बाएं हाथ में लग गई। इसके बाद दोनों हथियारबंद बदमाश बाइक से आरा की ओर भाग निकले। जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि धोबहां बाजार पर एक ट्रैक्टर वाले से किसी बात को लेकर बाइक सवार दो लड़के झगड़ रहे थे और बाद में उन्होंने फायरिंग कर दी। इस क्रम बगलगीर दुकानदार को गोली लग गई। हथियार बंद आरोपितोंं की तस्वीर मिल गई है। पुलिस गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।