बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एकीकृत 69वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का सफल संचालन हेतु संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भोजपुर समाहरणालय स्थित सभागार आरा में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एकीकृत 69वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का सफल संचालन हेतु संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया। परीक्षा का आयोजन दिनांक 30-09-2023 को मध्याह्न 12:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक एकल पाली में आरा शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुल 22 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित होगा। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं स्टेटिक दंडाधिकारी-सह- प्रेषक की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थी को परीक्षा हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। कदाचार/ प्रतिरूपण रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार एवं परीक्षा कक्ष में उपस्थित व्यक्तियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखना हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। तथा जिला गोपनीय शाखा में परीक्षा अवधि तक अस्थाई नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दुरभाष संख्या 06182-232052 एवं फैक्स संख्या 06182-233474 कार्यरत रहेगा।