संदेश रेफरल अस्पताल में टीवी मरीजों के बीच पोषाहार कीट का वितरण किया गया
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। संदेश रेफरल अस्पताल में टीवी मरीजों के बीच में पोषाहार कीट का वितरण किया गया। जिसमें टीवी मरीजों को पोषाहार के रूप में एक पैकेट बनाया गया था, उस पैकेट में आटा चावल दाल नमक मसले तेल इत्यादि था। संदेश प्रखंड के भिन्न-भिन्न गांव से टीवी मरीज संदेश रेफरल अस्पताल में आए हुए थे। आए हुए, सभी मरीजों को पोषाहार किट के रूप में एक-एक पैकेट दिया गया और देने वाले सभी लोगों ने एक-एक मरीज को गोद लिया। मरीज को गोद लेने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के मंडल के मंत्री दीपू राय, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव कुमार ने सभी मरीजों को पोषाहार का एक-एक पैकेट पिछले माह में भी दिया था और इस बार भी दिया। जो, आगे लगातार 6 माह तक चलेगा। इस कार्य की प्रेरणा के लिए संदेश रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर रणधीर कुमार के द्वारा सभी लोगों को प्रेरित किया गया। उन्होंने, सभी से आग्रह किया ऐसे ही आप सभी लोग समाज के उत्थान के लिए आगे बढ़ते रहे और हर संभव मरीज को मदद करते रहे।