वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों का निकलने का सिलसिला इन दिनों काफी बढ़ गया है
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों का निकलने का सिलसिला इन दिनों काफी बढ़ गया है।
इसी क्रम में बुधवार की देर रात ऊपरी शिविर (3 नंबर पहाड़) निवासी रुदल राउत के आवास में वन क्षेत्र से भटक कर एक विषैले प्रजाति का गेहुअन सांप घुस आया। विषैला सांप को देख घर के परिजनो में अफरा-तफरी मच गई। गृहस्वामी रुदल राउत इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों के टीम को घटनास्थल पर रवाना किया। वन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद विषैला सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव कभी कभार रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं। ग्रामीणों से अपील है कि अगर किसी भी प्रकार के वन्य जीव को देख तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें। तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दे।