AMIT LEKH

Post: दो अलग अलग घटनाओं में मगरमच्छ के हमले से दो लोग जख्मी एक कि हालत गम्भीर

दो अलग अलग घटनाओं में मगरमच्छ के हमले से दो लोग जख्मी एक कि हालत गम्भीर

कई जगहों से सांप का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

नसीम खान ‘क्या’

–  अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। वीटीआर के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों जंगली जीव जंतुओं के हमले की घटना अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है। जिससे वीटीआर के आसपास के क्षेत्रों में जीवन बसर करने वाले लोग दहशतजदा हो चलें हैं। कहीं मगरमच्छ के हमले तो कहीं विषैले सांपों के रिहायशी इलाके में निकल आने से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बतादें गत दिनों ऐसी घटनाएं जनमानस के बीच चर्चा का विषय बन चली है।

फोटो : नसीम खान ‘क्या’

गौरतलब है कि वीटीआर वनप्रमण्डल 2 के ठाढ़ी गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब प्रमिला देवी अपने धान लगे खेत को देखने गई तभी मगरमच्छ ने प्रमिला देवी पर हमला कर पैर पकड़ लिया। चीख-पुकार से गांव के लोग खेत की तरफ दौड़े और मगरमच्छ से महिला की जान बचाई। तत्काल वाल्मीकिनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना वाल्मीकिनगर पंचायत के बिसहा गांव से सटे दोन नहर में किशोर बिन शौच के बाद पानी के लिए नीचे उतरा तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया जिसे प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है।

कोबरा सांप का रेस्क्यू मशक्कत के बाद काबू में आया कोबरा :

विजयपुर, लवकुशघाट, जी टाइप, एनपीसीसी, ई टाइप आदि जगहों से सांपों के रेस्क्यू की खबर आम हो चली है। वहीं 3 नम्बर पहाड़ ऊपरी शिविर कॉलोनी से निचले शिविर जाने के सीढ़ी मार्ग के ऊपरी छोर पर बसे गोविंद कुमार के घर मे विशाल कोबरा को देखकर अफरातफरी मच गई। तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। प्रभारी वनपाल गजेंद्र प्रसाद ने सूचना मिलते ही वनकर्मियों की एक टीम कोबरा के रेस्क्यू के लिए भेजा। वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कोबरा सांप का रेस्क्यू कर वीटीआर के घने जंगल मे छोड़ दिया।

Recent Post