वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच बसे नौरंगिया दोन में भालू ने एक किसान पर हमला बोल दिया
बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच बसे नौरंगिया दोन में भालू ने एक किसान पर हमला बोल दिया। भालू के इस हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया है। लिहाजा प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है। बगहा पुलिस जिला से 22 पहाड़ी नदियों को पार कर बसे नौरंगिया दोन में भालू के हमले में एक किसान बुरी तरह जख्मी हो गया है। भालू ने खेत में काम करते समय उस पर हमला बोल दिया और उसका सर चबा गया है। लिहाजा युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद नौरंगिया दोन निवासी मनबहाली शर्मा को परिजनों ने उप स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक खेत में काम करते समय अचानक जंगल से निकल कर भालू ने हमला बोल दिया। जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने हल्ला किया और भालू की तरफ लाठी डंडा लेकर दौड़े तब भालू वापस जंगल में भाग गया। उपस्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया की मरीज काफी गंभीर स्थिति में आया था। जिसका प्राथमिक उपचार कर अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है। बतादें की दोन का इलाका जंगल और पहाड़ समेत पहाड़ी नदियों से घिरा हुआ है और इस इलाके में खतरनाक जंगली जानवर रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। यहीं वजह है की ग्रामीणों से इनका आमना सामना हो जाता है और कोई न कोई घटना घट जाती है।