AMIT LEKH

Post: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया छपरा

सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया छपरा

गोपालगंज के मवेशी सप्लायर को अपराधियो मारी,स्थिति नाजुक,चल रहा ईलाज

न्यूज़ डेस्क, सारण

–  अमिट लेख

छपरा, (न्यूज़ डेस्क)। बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य में अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की घटनी नही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सिवान से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक मवेशी सप्लायर को गोली मार दी। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, मवेशी सप्लायर की पहचान नन्दू यादव के रुप में हुई है। जो राजघाट गांव मीरगंज थाना जिला गोपालगंज का रहने वाला ह। अब आज सुबह अपराधियों ने उसे उस वक्त गोली मार दी, जब वह एक पिकअप पर मवेशी लाद कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन पुर गांव पहुंचा था। मवेशी सप्लायर नंदू मवेशी खरीद बिक्री का काम करता है। इसे लेकर हमेशा उसका सिवान आना जाना रहता था। बताया जा रहा है कि, आज जैसे ही वो सुबह-सुबह नूरुद्दीनपुर गांव पहुंचा, पहले से घात लगाए दो की संख्या में अपराधियों ने उसे पर पिस्तौल तान दी और उसे मवेशी उतारने को कहा। जिसके बाद मवेशी सप्लायर नंदू यादव से अपराधियों की बकझक हो गई और बदमाशों ने उसे गोली मार दी। फिलहाल घटना के सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। गोलीबारी की घटना के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वही मुंशी डयूटी पर मौजुद कयामुद्दीन अली ने बताया कि मवेशी उतारने को लेकर के अपराधियों ने नंदू कुमार यादव को गोली मारी है। उसको इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं।

Comments are closed.

Recent Post