प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत पिलुवहा गांव वार्ड 7 में सांप के काटने से एक युवक की स्थिति गंभीर हो गई
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत पिलुवहा गांव वार्ड 7 में सांप के काटने से एक युवक की स्थिति गंभीर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गंभीर युवक लोटन मुखिया उम्र 30 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि में लोटन मुखिया घर से निकल कर बाहर पेशाब करने गया था।
उसी समय एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। गांव में झाड़-फूंक के बाद भी युवक की स्थिति में सुधार नहीं आया तो गंभीर स्थिति में परिजन के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि इस दौरान गंभीर मरीज के आहत परिजन लगातार अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन से सदर अस्पताल सुपौल जाने के लिए एम्बुलेंस के लिए दर-दर भटकते रहे करते लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस मुहैया नही कराया । चिकित्सक डॉ.सुमन कुमारी द्वारा रेफर करने के उपरांत सर्पदंश से गंभीर मरीज को उनके परिजन मोटरसाइकिल से सदर अस्पताल सुपौल ले गया।