AMIT LEKH

Post: राजद के सम्मेलन में जमकर हुआ हंगामा व मारपीट,खुब चली कुर्सियाँ

राजद के सम्मेलन में जमकर हुआ हंगामा व मारपीट,खुब चली कुर्सियाँ

पूर्व लोक सभा प्रत्याशी व राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक के गुट आपस में भिड़े

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। राजद के कार्यक्रम में आज जमकर मारपीट हुई। दल के ही दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गये। इसके बाद राजद विधायक सह मोतिहारी के जिलाध्यक्ष मनोज यादव मंच से कूदे, फिर दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना मोतिहारी के बापू सभागार में राजद के बड़े नेताओं के सामने ही हुई। थोड़ी देर के लिए वहा अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

फोटो : अमिट लेख

मोतिहारी में राजद के सम्मेलन में जमकर हंगामा व मारपीट हुई। दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। स्थिति बिगड़ गई और एक गुट ने दूसरे पक्ष के समर्थकों की धुनाई कर दी। बताया जाता है कि मंच पर कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। राजद नेता व लालू परिवार के बेहद करीबी नेता विनोद श्रीवास्तव के लिए मंच पर कुर्सी नहीं लगाई गई थी। इसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कल्याणपुर से विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव गुस्से में आ गये।

छाया : अमिट लेख

वे गुस्से में मंच से कूदकर विनोद श्रीवास्तव के पक्ष में नारेबाजी कर रहे समर्थकों की पिटाई कर दी। बापू सभागार में यह वाकया हुआ। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे बता दें विनोद श्रीवास्तव लालू प्रसाद के काफी करीबी माने जाते है। रेल मंत्री रहते वे लालू प्रसाद के पीए थे। मोतिहारी लोकसभा सीट से वे राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके है।

Comments are closed.

Recent Post