AMIT LEKH

Post: बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

लोगों ने पैदल जुलूस निकालकर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। थाना निचलौल क्षेत्र के मिश्रौलिया बहुआर झूलनीपुर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस गाजी बजे के साथ बहुआर मिश्रौलिया बैठवलिया झूलनीपुर आदि ग्राम सभाओं में लोगों ने पैदल जुलूस निकालकर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया।

फोटो : चिश्ती

ग्राम सभा के लोगों ने जगह-जगह पर मिठाइयां बांटी और सभी के मुंह मीठा कराते हुए बच्चों को शिरिनी व पानी पिलाते हुए आगे बढ़ते गए। साथ ही, सवाब आपका हकदार बने देखा गया कि जुलूस बड़े शांति व सौहार्द के साथ आपसी भाईचारा प्रेम के साथ मनाया गया।

फोटो : अमिट लेख

जुलूस में बहुआर कला ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल व बहूआर खुर्द ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष कुमार कनौजिया भी शामिल रहे। बताते चलें कि बारह रबी उल अव्वल शरीफ त्योहार मुस्लिम समुदाय का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है।

छाया : अमिट लेख

इस दिन पैगंबर का विलादत यानी जन्मदिन हुआ। इस बारह रबी उल अव्वल शरीफ के मुबारक मौके पर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े खुशी व मुसर्रत के साथ पैगंबर का जन्मदिन मनाते हैं। इसमें, अक्सर मुस्लिम समुदाय के लोग शिरिनि के रूप में मिठाइयां बांटते हैं।

छाया : अमिट लेख

ईद मिलादुन्नबी जुलूस को सकुशल संपन्न करने के लिए आदर्श पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बहुआर मनीष पटेल ने अपने पुलिस के जवानों के साथ जुलूस में साथ-साथ रहकर जुलूस के कार्यक्रम को सफल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल, प्रमोद शाह, सुशील सिंह, शिव प्रताप सिंह, सहित आदि जवान मौजूद रहे।

Recent Post