AMIT LEKH

Post: छापेमारी में 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद

छापेमारी में 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद

वाल्मीकिनगर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान जलसंसाधन विभाग के एनपीसीसी कॉलोनी में छापेमारी कर 5 लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद किया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

नसीम खान ‘क्या’

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान जलसंसाधन विभाग के एनपीसीसी कॉलोनी में छापेमारी कर 5 लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद किया है। थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि वाल्मीकिनगर थाना संध्या गश्ती के क्रम में एएसआई अशोक चौपाल को गुप्त सूचना मिली कि एनपीसीसी में देसी चुलाई शराब का कारोबार किया जा रहा है। फ़ौरन उक्त घर की घेराबंदी कर कार्यवाई शुरू की गई। लेकिन इतने में घर से बाहर की ओर निकल रही महिला ने हाथ मे प्लास्टिक का गैलन लिए हुई थी जिसे पास के वन विभाग के जमीन में बने बाथरूम के बगल के झाड़ी में फेंक दी। जिसे महिला पुलिस बल कर्मी ने खोज निकाला जिसमे 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इस आपाधापी में आरोपित महिला अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गई। आरोपित महिला को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भागने में सफल रही। बतादें पुलिस अग्रतर कार्यवाई करने में जुट गई है।

Comments are closed.

Recent Post