AMIT LEKH

Post: लाखों नामी और करोड़ों बेनामी लोगों के कुर्बानी से स्वतंत्रता मिली है : जिलाधिकारी राजकुमार

लाखों नामी और करोड़ों बेनामी लोगों के कुर्बानी से स्वतंत्रता मिली है : जिलाधिकारी राजकुमार

कवि कैलाश के कुर्बानी से युआ पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत : पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर, ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। अमर शहीद कवि कैलाश स्मृति संस्थान भोजपुर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भोजपुर समाहरणालय परिसर स्मारक स्थल पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी राजकुमार, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि डीसीसी विक्रम वीरकर, मुख्य संरक्षक बी.सिंह, संजय कुमार निर्देशक हेल्थ सोसायटी बिहार सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सिविल सर्जन डा सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाई परमेश्वर और संचालन प्रो रणविजय कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अमर शहीद का कवि कैलाशपति सिंह के फोटोग्राफ्स पर माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात उपस्थित सम्मानित सदस्य सभागार में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रो विजय कुमार ने किया। सभी अतिथियों को बुके साल देकर सम्मानित किया गया। स्वागत गीत छात्राओ से हुआ। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिलाधिकारी राजकुमार ने कहा की कवि कैलाशपति सिंह जी जिस जज्बे को, जिस भावना को लेकर गांव से चलकर आर कलेक्टरेट तक आए और तिरंगा को लहराते हुए अपनी शहादत दी। वह जानते थे कि अंग्रेजी हुकूमत मुझे मार डाले लेकिन जो उनका संकल्प था उसे हर हालत में पूरा करना चाहते थे। यही कारण था कि क्रूर यातनाओं के बाद भारत माता की जय अंग्रेजों भारत छोड़ो महात्मा गांधी की जय अंतिम सांस तक नारा लगाते रहे। स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों नामी और करोड़ बेनामी लोग आंदोलन में लग रहे। तब जाकर हमें आजादी मिली। आज हम उन्हें कुर्बानियों के बदौलत जिलाधिकारी बने हैं।समस्या भी है लोगों की अपेक्षा भी रहती है। कार्य की अधिकता है लेकिन हम सभी मिलकर पूरा करेंगें। जो कुछ नाम छूट गया है, और कवि कैलाश की जीवन वृत्त को भी प्रकाशित करने के लिए वचनबद्ध हूं।यह सब करके जाऊंगा ताकि लोग मेरे कर्मों को सदा याद रखें। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कभी कैलाशपति सिंह जी की कुर्बानी से युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है। स्वागत भाषण करते हुए अध्यक्ष भाई परमेश्वर ने कभी जी से संबंधित पूरी जानकारी प्रशासन एवं उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को दी। और कहां की ऐसे जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में कवि कैलाश को उचित ऐतिहासिक स्थान और सम्मान देने का कार्य करेंगे। वही बी सिंह ने तमाम पदाधिकारी से लेकर गणमान्य अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत करते हुए कहा कि यह सब कवि जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है कि लोग एक आवाज पर उनके कार्यक्रमों में दिनभर बैठकर अतिथियों के विचारों से अवगत होते रहे मैं सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। अन्य सुधा सुमन अर्पित करने वालों में डॉ भीम सिंह भावेश पत्रकार शैलेंद्र जी डॉक्टर अर्चना सिंह डॉक्टर आदित्य विजय जैन प्रसाद प्रोफेसर आप राय किरण कुमारी बद्री विशाल, अजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता अरुणेश, डॉक्टर कुमार जितेंद्र, डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिंहा, मृत्युंजय भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Recent Post