



पूर्वी चम्पारण जिला के शहर से लेकर गांव कस्बों तक हजरत मोहम्मद सअव की यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी नबी हर्षोल्लास के माहौल में मनायी गई
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के शहर से लेकर गांव कस्बों तक हजरत मोहम्मद सअव की यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी नबी हर्षोल्लास के माहौल में मनायी गई। जश्ने ईद मिलादुन्नबी नबी को लेकर सवेरे से ही मुस्लिम धर्मावलंबियों में हर्ष व्याप्त था। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गांव ईमाद पट्टी,शैखी चकिया, कुअवां, अहिरौलिया, चकिया बाजार आदि से जुलूस- ए- मोहम्मदी निकाली गई।

उक्त गांव स्थित मदरसा समेत अन्य पवित्र स्थानो से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने अपने अपने हाथों से बैनर पोस्टर व झंडे के साथ जुलूस में शामिल हुए तथा विभिन्न मार्गों से होते हुए शहर हृदय स्थली गांधी मैदान पहुंचे तथा यहां जुलूस एक सभा में तब्दील हो गई। जहां पर वक्ताओं ने हज़रत मुहम्मद सअव के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा तकरीर के बीच-बीच में श्रद्धालुओं ने नाते रसुल पढ कर मौजूद अकीदतमंदों को भावविभोर कर दिया। वहीं मुस्लिम विद्वानों के तकरीर खत्म होते ही देश दुनिया में शांति के लिए विशेष दुआ के मांगने के साथ सभी श्रद्धालु अपने-अपने गणतव्य को लौट गए। कार्यक्रम की सदारत दारूल उलूम रिजविया के प्राचार्य मौलाना मुस्ताक ने की। वही उक्त मौके पर चकिया प्रशासन मौजूद था। मौके पर मौलाना आदिल मिस्बाही, मौलाना क्यूम, मौलाना मंज़र के अलावा सभापति पवन सर्राफ सहित अन्य मौजूद थे।