AMIT LEKH

Post: चोरी हुई अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ दो गिरफ्तार

चोरी हुई अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ दो गिरफ्तार

केसरिया थाना क्षेत्र के बैसखवा निवासी कुंदन कुमार को केसरिया व सीवान के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में छापेमारी कर चोरी के अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ उनके निजी हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया गया है

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के बैसखवा निवासी कुंदन कुमार को केसरिया व सीवान के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में छापेमारी कर चोरी के अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ उनके निजी हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी टीम में केसरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के साथ सिवान जिला के लकड़ी नवीगंज के थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने केसरिया स्थानीय मदरसा के समीप मां शक्ति इमरजेंसी हॉस्पिटल में छापेमारी कर चोरी किए हुए अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद किया है। सिवान जिला के पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 485/23 के तहत गिरफ्तारी की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर मीली जानकारी के अनुसार छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त कुंदन कुमार को पूछताछ के लिए सिवान जिला के लकड़ी नवीगंज थाना ले जाया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के चरस तस्कर बिनय कुमार को मोतिहारी कोट से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की है।

Comments are closed.

Recent Post