



पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रानीछपारा ब्रह्म टोला गांव के मखुआ नदी में डुबने से एक किशोरी की मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रानीछपारा ब्रह्म टोला गांव के मखुआ नदी में डुबने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सीताराम साह (ड्राइवर) की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में किया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तय परीक्षण के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। वार्ड सदस्य राकेश गुप्ता ने कहा कि कल शाम में खेत की ओर गई थी। काफी खोज बीन के बाद मनीषा कुमारी का मखूआ नदी में शव मिला।