



राजद सांसद मनोज झा के ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पाठ पर शुरू हुए ठाकुर विवाद में अब राजद सुप्रीमो लालू यादव भी कूद गए हैं
न्यूज़ डेस्क, पटना
पुजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। राजद सांसद मनोज झा के ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पाठ पर शुरू हुए ठाकुर विवाद में अब राजद सुप्रीमो लालू यादव भी कूद गए हैं। पूर्व सांसद आनंद मोहन के ठाकुरों को बदनाम करने के आरोपों पर लालू यादव ने उन्हें ही खरी-खोटी सुना दी। लालू ने कहा कि आनंद मोहन को जिनती बुद्धि होगी, उतना ही तो बोलेंगे, फिर अपनी अपनी शक्ल देखें। वहीं लालू की पार्टी राजद से विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन मोहन के बारे में भी लालू ने कहा कि उसको भी अक्ल नहीं है। लालू यादव राजद सांसद मनोज झा के समर्थन में पूरी तरह उतर आए हैं। लालू ने मनोज झा को विद्वान व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्होने किसी समाज का अपमान नहीं किया है। आनंद मोहन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी सज्जन निर्णय दे रहे हैं, उन्हें इन सब चीजों से परहेज करना चाहिए। आपको बता दें इससे पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मनोज झा के बहाने लालू यादव को घेरते हुए कहा था कि अगर हम उनके साथ खड़े हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम राजनीतिक दौर पर भिखमंगा हैं। अगर कोई हमें विधानसभा की दो सीट पर समर्थन करता हैं, तो हम 243 सीट पर सपोर्ट करेंगे, और अगर लोकसभा की 2 सीट पर सपोर्ट करता है, तो हम सभी 40 सीट पर समर्थन करेंगे। वहीं मनोज झा को उन्होने बीजेपी का एजेंट करार दिया। इससे पहले आनंद मोहन ने कहा था कि मैं राज्यसभा में होता तो मनोज झा की जुबान खींच कर आसन की ओर उछाल देता। आनंद मोहन ने मनोज झा को अपना टाइटल हटा लेने की भी चुनौती दी थी। मनोज झा की ठाकुर कविता के खिलाफ सबसे बहले आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद ने आवाज उठाई थी। चेतन ने कविता को राजपूत समाज काअपमान बताते हुए कड़ा एतराज जताया था। जब आरजेडी ने मनोज झा के समर्थन में ट्वीट किया तो चेतन आनंद फिर से फेसबुक पर लाइव आ गए है और मनोज झा के खिलाफ आग उगला। भाई का साथ बहन सुरभि आनंद भी आ गईं। फेसबुक पर उन्होंने राजपूतों के शौर्य की एक कविता पोस्ट कर राजद नेता मनोज झा को जवाब दिया।