मछली लाने जा रहे व्यवसायी समेत तीन की मौत
न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
सीवान, (एक प्रतिनिधि)। शुक्रवार की अहले सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवक और एक युवती की मौत हो गई। मरने वालों में एक मछ्ली व्यवसायी है। वह सीवान से हुसैनगंज मछली लाने जा रहा था। इसी क्रम में दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। जिससे मछली व्यवसायी की समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक की पहचान मछली व्यवसायी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी रामबाबू साह के बेटे जीवन कुमार साह (20) के रूप में हुई है। दूसरी बाइक पर सवार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देईपुर गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा के बेटे अनीश कुमार शर्मा (22) और बिंदुसार हामीद गांव के मोहन शर्मा की बेटी पूजा कुमारी (18) के रूप में हुई है। जख्मी युवती मृतक अनीश की सगी बहन रागिनी है। घायल युवती को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। परिजन उसे लेकर प्राइवेट नर्सिंग में चले गए है। तीनों के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।