“विश्व हृदय दिवस” के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में जी.एन.एम. भवन के समीप स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। “विश्व हृदय दिवस” के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में जी.एन.एम. भवन के समीप स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, भोजपुर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, गैर-संचारी रोग पदाधिकारी, मुख्य आयोजक के साथ मुख्य प्रवक्ता के तौर पर हृदय रोग के संबंध में पूर्ण जानकारियां दी। इस मौके पर रवि रंजन, डी.पी.एम. , श्रीमती ममता भारती, प्रीन्सिपल ए.एन.एम. स्कूल, आरा, डॉ. सुहानी भारद्वाज, होमी भाभा कैंसर हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर की प्रतिनिधित्व की। मरीजों के इलाज, बचाव संबंधी उपाय एवं जीवन शैली में विशेष परिवर्तन का सलाह दिया गया। इस मौके पर ए.एन.एम.स्कूल जगदीशपुर एवं सदर अस्पताल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले में प्रथम, द्वीतिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को नियमित शारीरिक व्यायाम के दृष्टिकोण से कुदने वाली रस्सी उपहार स्वरूप भेंट की गई। डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि रक्तचाप, सुगर, चर्बी को का्ट्रोल कर एवं धुम्रपान, शराब, एयर पौलुशन, मानसिक तनाव आदि पर पुर्ण नियंत्रण से हृदय रोग से बचा जा सकता है।