रंगदारी नही दोगे तो पंचायत का विकास कार्य नहीं होने दूंगा
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पीपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत के मुखिया ने पुलिस को आवेदन देकर पुल निर्माण व सड़क मे मिट्टी भराई कार्य मे रंगदारी की मांग को लेकर शिकायत की है। इस मामले मे उक्त पंचायत के मुखिया कमलेश कुमार सिंह उसी पंचायत के चार लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने अपने आवेदन मे बताया है कि उनके पंचायत मे पुल ढलाई और मिट्टी भराई के साथ सीलिंग का कार्य चल रहा है। कार्य स्थल पर खैरी जमुनिया गांव के गुड्डू यादव, दीनानाथ सिंह, अनिल सिंह व चंदेश्वर यादव ने पहुंचकर सभी मजदूरों को गाली गलौज करके भगा दिया और कहा कि ज़ब तक मुखिया से कमीशन नहीं दिलवाओगे तबतक कार्य नहीं करने देंगे। उन चारो ने कहा कि देखते है कार्य कैसे कराते हो। मुखिया श्री सिंह ने आवेदन में पुलिस से मामले कि जाँच कर करवाई करने को कहा है।