राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की बगिया में जन सहयोग के माध्यम से फल-फूलों के पौधा लगाया गया
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की बगिया में जन सहयोग के माध्यम से फल- फूलों के पौधा लगाया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका मेरी आडलीन और रानी कुमारी के प्रयास से विद्यालय के विकास हेतु जन सहयोग की सराहनीय सहयोग मिला।
आज विद्यालय की बागवानी की शोभा बढ़ाने हेतु जन समुदाय के द्वारा फूल, पौधे आदि प्राप्त हुआ। शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि किसी भी विद्यालय के विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों एवं जन- समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी क्रम में आज चनपटिया प्रखंड के उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह के द्वारा विद्यालय के बागवानी की शोभा बढ़ाने हेतु एरिका पाम, एग्जोरा प्लांट, मोसंडा आदि विभिन्न प्रकार शो प्लांट, फूलों के पौधें और गमला उपलब्ध कराया गया। उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही बागवानी की चारदीवारी को घेराबंदी भी करवाया जाएगा जिससे फूल, गमले आदि सुरक्षित रहें। विदित हो कि पूर्व में भी इनरव्हील क्लब बेतिया के द्वारा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, सैनिटरी नैपकिन आदि विद्यालय के छात्राओं को उपलब्ध कराया गया था। विद्यालय के बाल संसद की उप प्रधानमंत्री मनीषा कुमारी और कृषि एवं बागवानी मंत्री, कृति कुमारी ने कहा कि हमलोगों बहुत खुश है कि आज हमारे विद्यालय को फूल-फल के पौधा, गमला आदि मिला। हम सब इसकी देखभाल करेंगे और जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देंगे। विद्यालय प्रभारी संजय कुमार सिंह ने विद्यालय विकास के सहयोग के लिए आदित्य कुमार सिंह, उप प्रमुख चनपटिया को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिक्षक राजकिशोर पांडेय , विक्की सिंह मुखिया प्रतिनिधि, रानीपुर रामपुरवा, शकील अंसारी, वार्ड सदस्य, कुड़वा मठिया सहित रुखसार खातून, दुर्गावती कुमारी, सलामुन नेशा, शहनाज खातून, विजया कुमारी, प्रेमशीला कुमारी, नुरजनन्त, सबीना आदि छात्राएं उपस्थित हुए।