AMIT LEKH

Post: लगातार सांपों के निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल में व्याप्त

लगातार सांपों के निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल में व्याप्त

वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों के लोग इन दिनों भय के माहौल में जीने को लोग मजबूर है। वन्य जीवों का लगातार विचरण

नंदलाल पटेल

– अमिट लेख

वाल्मिकीनगर, (संवाददाता)। वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों के लोग इन दिनों भय के माहौल में जीने को लोग मजबूर है। वन्य जीवों का लगातार विचरण। वन्य जीव लगातार किसी न किसी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्शाते रहते हैं। आय दिन जहरीले प्रजाति के सांप के निकलने से किसी अप्रिय घटना को महसूस कर ग्रामीण भय के माहौल में है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात वन क्षेत्र से भटकर एक बेहद ही खतरनाक लगभग पांच फीट लंबा कोबरा सांप थाना क्षेत्र के गोल चौक के समीप शिवपुरी मोहल्ला निवासी अरविंद पटेल के घर में जा घुसा। कोबरा का फुफकार सुन घर वालों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गई। सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर की टीम घटनास्थल पर घंटो की मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू करने में सफल हो पाए। रेस्क्यू के उपरांत कोबरा को जटाशंकर वन परिसर में छोड़ दिया गया। इस बाबत वनपाल नवीन कुमार ने बताया कि कोबरा का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की है की सतर्क और सजग रहे। किसी भी वन्य जीवों को देखने पर तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें। उसके साथ किसी भी प्रकार का छेड़ छाड़ न करें।

Recent Post