AMIT LEKH

Post: अवैध तस्करी का ट्रैक्टर पकड़ाने के बाद नरकटियागंज अनुमंडल के तस्करों में हड़कंप

अवैध तस्करी का ट्रैक्टर पकड़ाने के बाद नरकटियागंज अनुमंडल के तस्करों में हड़कंप

बालू,दारू और गंजा चरस,इन बिन्दुओं पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव विशेष फोकस कर रहे है, लगता है की तस्कर अब नेपाल शरण
लेंगे

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

ठाकुर रमेश शर्मा

– अमिट लेख

रामनगर, (प. चंपारण)। मटियरिया थाना क्षेत्र के मेहनौल चौक से रात्रि गस्ती के क्रम में द्वारदह नदी से अवैध खनन की बालू सहित एक ट्रैक्टर टेलर को पुलिस ने जप्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि क्षेत्र के द्वारदह नदी से कुछ दिनों से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। लेकिन पुलिस गस्ती की भनक लगते ही खनन तस्कर चोर रास्ते से भाग निकलने में सफल हो जते थे। उसी कड़ी में करवाई को लेकर रात्री गस्ती में खनन तस्करी पर विशेष नजर रखा जा रहा था। जो आज रात्रि गस्ती के क्रम में गश्ती दल बालू लगे एक ट्रैक्टर ट्रेलर को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। गाड़ी मालिक का पहचान महताब आलम स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहनौल कला गांव निवासी के रूप में की गई है। बालू लदे ट्रैक्टर को मेहनौल चौक के पास से पकड़ा गया है जो दोन कैनाल के पास भोडहा, द्वारदह नदी से बालू लोड कर जा रहा था। गाड़ी चालक सहित ट्रैक्टर ट्रेलर को पकड़ कर थाना लाया गया। जिसे, विभागीय कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भेज दिया गया है।

Recent Post