



विधिक संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे एवं सचिव लक्ष्मी नारायण रान ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल को संघ की ओर से बुके भेंट कर उनका स्वागत किया
मिथिलेश कुमार झा
अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। विधिक संघ वीरपुर के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार जयसवाल का स्वागत समारोह विधिक संघ भवन में बुधवार को आयोजित किया गया। विधिक संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे एवं सचिव लक्ष्मी नारायण रान ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल को संघ की ओर से बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण रान ने माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवहार न्यायालय बीरपुर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय के शुभारंभ करने की ओर दिलाया। ज्ञात हो कि विधिक संघ बीरपुर विगत 25 वर्षों से व्यवहार न्यायालय वीरपुर के क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले सेशन वादों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए कम से कम दो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय की मांग लगातार कर रहे हैं। इसके लेकर भवन व इजलास भी बनकर तैयार है । इस अवसर पर एसीजेएम रागिनी कुमारी, एसडीजेएम हेमंत कुमार ,मुंसिफ कंचन यादव, न्यायिक दंडाधिकारी सचिन कुमार एवं प्रणव कुमार के अलावा विधिक संघ बीरपुर के सभी अधिवक्ता गण मौजूद थे।