



पुलिस ने गुरुवार की सुबह जिलानी पथ योगी बग्घा नहर के पास बजरंगबली मंदिर के समीप दबोच लिया
बांका से अनुप कुमार की रिपोर्ट:
बांका, (अमिट लेख)। जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के पौकरी पंचायत स्थित खास बग्घा गांव के एक युवक को पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक सन्नी कुमार (35) पिता छविलाल यादव उक्त गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने गुरुवार की सुबह जिलानी पथ योगी बग्घा नहर के पास बजरंगबली मंदिर के समीप दबोच लिया। सन्नी कुमार उक्त जगह एक मंदिर का नवनिर्माण कर चंदा उगाही करने का काम करता था। जहां पुलिस को विगत कई माह से उसके खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। चर्चा है कि बालू माफिया द्वारा ट्रैक्टर चालक से जबरन चंदा वसूलता था। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चर्चा है कि आरोपी युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था कि वह सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया जाएगा। पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।