



पिस्टल, कट्टा, चरस सहित 2.21 लाख रुपये बरामद
– रवि शर्मा की रिपोर्ट
पिपराकोठी, (अमिट लेख)। शंकर सरैया में संचालित सीएसपी के कर्मी से सोमवार को हुई लूट के मामले में स्थानीय थाना की पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच बदमाशों को गिरफ्तार की है। उसकी गिरफ्तारी वैज्ञानिक तरीके से जांच के क्रम में सुगौली के बंगरा रेलवे गुमटी के पास से धर दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, आठ गोली, डेढ़ किलो मादक पदार्थ, तीन बाइक सहित लूट के दो लाख 21 हजार रुपये बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पीपरा थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी राजू सहनी, भेरखिया निवासी महावीर सहनी, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के शेखवा टोला निवासी शुभम कुमार व पीपराकोठी थाना क्षेत्र के हथियाही निवासी संदीप कुमार व राहुल कुमार है। गिरफ्तार अपराधी अंतरजिला गिरोह के सक्रिय सदस्य बताये जाते है ।जिनपर सिवान, गोपालगंज, पकड़ीदयाल, पीपरा, कल्याणपुर सहित अन्य थाने में मामला दर्ज है। और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। गौरतलब हो कि सोमवार को दो बजे के आसपास सीएसपी संचालक तरुण कुमार सिंह के कर्मी एसबीआई बैंक के शाखा चिन्तामनपुर से 2.80 लाख रुपये निकाल कर बाइक पर सवार होकर सीएसपी केन्द्र जा रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने शस्त्र का भय दिखाकर रुपये लूट कर फरार हो गए थे। पुष्टि थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया है।