AMIT LEKH

Post: हरिनगर चीनी मिल के एक कर्मी के मौत से मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस

हरिनगर चीनी मिल के एक कर्मी के मौत से मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस

हरिनगर सुगर मिल्स लिमिटेड में एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

नसीम खान ‘क्या’

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। हरिनगर सुगर मिल्स लिमिटेड में एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, बीती रात हरिनगर सुगर मिल में कार्यरत ट्रक चालक की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कई दिनों से सुगर मिल में जेसीबी के द्वारा ट्रैकों में बगास भरा जा रहा था उसी क्रम में अचानक जेसीबी में सॉर्ट सर्किट से आग लग गई, देखते हैं देखते मिल में लगी आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। आग की तेज़ लपटें और धुआं होने के कारण पूरा क्षेत्र धुआ धुआं हो गया, वहां कार्यरत ट्रक चालक घबरा गया और उसका दम घुटने लगा इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं पर गिर पड़ा जीसके बाद पास में मौजूद अन्य चालकों ने आनन फानन में उसे चीनी मिल के ही अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत में कुछ सुधार नहीं हुआ तो उसे रामनगर पीएचसी लाया जहां मौके पर मौजूद डॉ राजेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सपही जबका निवासी आनंद श्रीवास्तव के रूप में की गई है। अन्य चालकों ने बताया कि दम घुटने के कारण इसकी मौत हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम करवाने की क़वायद शुरू कर दिया है।

Recent Post