न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। पशुओं के संक्रामक महामारी बीमारी लंपी (चेचक ) के बारे में बचाव एवम उपचार हेतु प्रखंड के पशु चिकित्सक प्रभारी से दूरभाष पर इलाज एवम बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने हेतु आग्रह किए पैक्स अध्यक्ष भानु प्रताप। बताते चले की इस बीमारी के चपेट में आने से रतनाढ़ पंचायत के विभिन्न गावो के सैकड़ों पशुओं की जान चली गई, जिससे विभिन्न किसानों को लाखो रुपए का नुकसान हो गया और यह क्रम जारी है। पैक्स अध्यक्ष भानु प्रताप किसानों की चिंता करते हुए पशु चिकित्सा प्रभारी अगिआव एवम पशु चिकित्सक दिलियाँ से आग्रह कर कैंप लगाकर पीड़ित जानवरो को इलाज हेतु सुझाव दिए। बताते चले कि पशु चिकित्सक ने कल यानी रविवार को समय ग्यारह बजे बेरथ में आने का समय दिया। सभी पशु पालक अपने अपने पशुओं के इलाज एवम परामर्श हेतु कल बुढ़वा शिवमन्दिर के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे। आइए जागरूक होकर इस महामारी बीमारी को अपने गाव पंचायत से चहेटे।