न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के भुरकुर्वा पंचायत बखरी वार्ड नंबर 13 गांव निवासी अरविंद राय के पुत्र और पुत्री की लापरवाह चालक ने ली जान। गांव में पसरा मातमी सन्नाटा। तेतरिया एसएनबी राजेपुर थाना क्षेत्र के भुरकुर्वा पंचायत बखरी वार्ड नंबर 13 गांव निवासी अरविंद राय के पुत्र और पुत्री साइकिल से नकनैमा अजीराप्राइवेट स्कूल से पढ़ कर अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में बखरी स्कूल के आगे बस चालक बच्चों को रौंद दिया। बस का नंबर, बीआरओ 1पी डी 8522 बताई जा रही है। अनु राज और अनुप्रिय दोनों की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी। भाई-बहन को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों की पहचान भुरकुर्वा पंचायत के बखरी निवासी अरविंद कुमार यादव के पुत्र अनु राज और पुत्री अनुप्रिया के रूप में की गई है। राजेपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार बताया कि आक्रोशित लोगों ने ठोकर मारने वाली बस के चक्के की हवा निकाल दी। मौके से बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों ने बताया कि मीनापुर प्रखंड अंतर्गत एक निजी विद्यालय से पढ़ कर बच्चे घर लौट रहे थे। जिसको अनियंत्रित बस ने रौंद दिया। गांव में माता-पिता को रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा है, परिवार में सभी लोग रो-रो करके बेहाल हैं। वहीँ मां रेणु देवी व परिवार के अन्य महिलाएं बार-बार मूर्छित हो जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से आस-पास के क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है।