AMIT LEKH

Post: गांजा के साथ दो तस्करों को एसएसबी ने धर दबोचा

गांजा के साथ दो तस्करों को एसएसबी ने धर दबोचा

तस्करों के हलक से एक किलो साढ़े सात सौ ग्राम नेपाली गांजा बरामद

दोनों तस्कर बगहा के बताये जा रहे हैं

वाल्मीकिनगर से नन्दलाल पटेल

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (पश्चिम चम्पारण)। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 21वीं वाहिनी के गंडक बराज पर तैनाद बी. कॉय के जवानों ने एसएसबी के सहायक सेनानायक अंशुमान मुखोपाध्याय के नेतृत्व में स्थानीय गोलचौक स्थित बस अड्डे से बस पकड़ने आए दो मादक पदार्थ के तस्करों को धर दबोचा। एसएसबी की गिरफ्त में आए दोनों तस्कर बगहा के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। जिनका नाम क्रमशः मो० जावेद एवम् मो० गोलू राईन है। जांच में इनके हलक से क्रमशः एक किलोग्राम और सात सौ पचास ग्राम नेपाली गांजा बरामद कर लिया गया। एसएसबी की हिरासत में आए दोनों तस्करों को कागजी औपचारिकताएं पूरी करते हुए एसएसबी ने वाल्मिकीनगर पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि एसएसबी की इस कार्रवाई में 21 वीं वाहिनी के एएसआई पार्टी कामंडर अंग्रेज सिंह, मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, पी० सी० नायक सहित अन्य जवान मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post