



पुलिस कप्तान ने बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र के बागरा रेलवे गुमटी के समीप अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी, (अमिट लेख)। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए। विशेष टीम ने सुगौली थाना क्षेत्र में अपराध कि योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान ने विशेष टीम का गठन करते हुये गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र के बागरा रेलवे गुमटी के समीप अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अपराधियों में राजू सहनी के पुत्र सुभम सहनी पिपरा थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी है। हरेंद्र श्रीवास्तव पुत्र शुभम वर्मा पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी है। संदीप कुमार राजू श्रीवास्तव के पुत्र महावीर कुमार पिपरा थाना क्षेत्र के गरासिया निवासी है। जिनके पास से पिस्टल एक एक देसी कट्टा दो लुट का दो लाख बीस हजार रूपया नगद मादक पदार्थ एक किलो 500 ग्राम तीन बाइक पांच मोबाइल को जप्त किया गया है।