AMIT LEKH

Post: नाबालिग ने लगाया अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष पर छेड़खानी का आरोप

नाबालिग ने लगाया अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष पर छेड़खानी का आरोप

इलाज करने के दौरान आशिक मिजाज प्रभारी उपाधीक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी। पीड़ित नबालिग छात्रा ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार लगाई है

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के पंचायत लतौना दक्षिण टोला कसहा निवासी नबालिग छात्रा त्रिवेणीगंज कोचिंग में पढ़ने के दौरान अचानक पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल गई।

फोटो : संतोष कुमार

इलाज करने के दौरान आशिक मिजाज प्रभारी उपाधीक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी। पीड़ित नबालिग छात्रा ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिसके बाद सिविल सर्जन द्वारा जांच टीम का गठन किया गया। नबालिग छात्रा के साथ घटना बीते 15 सितंबर की बताई जा रही है। नाबालिग छात्रा की शिकायत के मुताबिक वह सरकारी स्कूल में नवम कक्षा में पढ़ती है।  घर से कोचिंग के लिए नित्य दिन बाजार आती है। अचानक पेट में दर्द हो रहा था। वह पेट चेक कराने के लिए बीते 15 सितंबर को आरोपी डॉक्टर के पास गई। आरोप है कि परीक्षण करने के दौरान आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता के निजी अंगों के साथ छेड़छाड़ की। तब नाबालिग छात्रा किसी तरह से जान बचाकर भागी। डरी सहमी नबालिग छात्रा ने घटना की जानकारी 10-11 दिन बाद परिजनों को दी। विदित हो कि अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज का प्रभारी उपाधीक्षक का जिम्मा एक ऐसे डॉक्टर को सिविल सर्जन ने दी है। जो लगातार विवादों में रहे हैं। जिसके दामन पर भ्रष्टाचार और पूर्व में एएनएम को बुलाने को लेकर सहित अश्लील वीडियो वारयल होने का दाग लगा हुआ है। डॉ. इंद्रदेव की पुरानी व वर्तमान करतूत को लेकर अस्पताल में कार्यरत एनएनएम सहित अन्य कर्मियों में खौफ देखने को मिल रहा है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ.ललन ठाकुर ने बताया कि मामले में सोमवार को गठित टीम द्वारा जांच की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post