AMIT LEKH

Post: वरीय अधिवक्ता शत्रुघ्न प्रसाद यादव का निधन शोक सभा का किया आयोजन

वरीय अधिवक्ता शत्रुघ्न प्रसाद यादव का निधन शोक सभा का किया आयोजन

वरीय अधिवक्ता शत्रुघ्न प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन के निश्वत विधिक संघ वीरपुर के सभी अधिवक्ताओं के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन शनिवार को किया गया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (वीरपुर)। जिला विधिक संघ सुपौल के वरीय अधिवक्ता शत्रुघ्न प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन के निश्वत विधिक संघ वीरपुर के सभी अधिवक्ताओं के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन शनिवार को किया गया। उक्त सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई । शोक सभा में संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राव ने अपने विधि व्यवसाय के रूप में उनके कार्यों एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शत्रुघ्न बाबू मृदभाषी स्वभाव के लोग थे। जिन्हें लोग कामरेड कहकर बुलाते थे। उनके जाने से विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं ने अपना एक सच्चा साथी को खो दिया है। उक्त शोक सभा में संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, वरीय अधिवक्ता किशन प्रसाद यादव, पूर्व सचिव श्यामानंद मिश्र, अनिल कुमार झा, रामचंद्र प्रसाद, शिवनाथ साहू, राजेश कुमार सिंह, एसपी मंडल, विष्णु देव बहरखेर, अशोक कुमार खेरवार, नागेश्वर प्रसाद यादव, मृत्युंजय सिंह, सत्यनारायण शाह, ललन कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, देवचंद्र मेहता, कौशलेंद्र कंठ, दुर्गा नंद झा, दुर्गानंद दिवाकर सहित अन्य कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

Recent Post