थाना क्षेत्र के मेंढिया गांव में रविवार की दोपहर समय करीब 1:00 बजे तेज रफ्तार बाइक से गिरकर युवक सड़क पर गिर पड़ा
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के मेंढिया गांव में रविवार की दोपहर समय करीब 1:00 बजे तेज रफ्तार बाइक से गिरकर युवक सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान उसके सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाना के चौकीदार ने उपचार हेतु उसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौके पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव निवासी रंजीत कुमार उम्र 35 वर्ष किसी कार्यवश त्रिवेणीगंज बाजार जा रहा था। बाइक की रफ्तार काफी तेज होने से सड़क के बगल रखी लकड़ी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों स्थानीय थाना के चौकीदार को घटना की जानकारी दी।