न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र स्थित अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उदघाटन सांसद दिलेश्वर के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया शुभारंभ।
इस संबंध में सांसद दिलेश्वर कामैत ने जानकारी देते हुए बताया कि जेनेरिक दवा उपलब्ध हो जाने से गरीब और असहाय लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस औषधि केंद्र के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलेगी। विशेष रूप से गरीब और वंचित लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर दबाई उपलब्ध होगा। इस केंद्र से दवाओं की खरीदारी से अधिक खर्च को कम से कम किया जा सकता है। जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुताबिक जेनेरिक दवाओं से रोगियों को 50 से 90 प्रतिशत तक कि राशि बचत हो सकती है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष संगीता कुमारी यादव प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष कमाल खान,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश ऋषि, मुखिया राजेश कुमार,नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।