AMIT LEKH

Post: पुलिस ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान

ग्राम बैठवलिया में साइबर क्राइम को लेकर बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने शनिवार को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बैठवलिया में सघन जांच किया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत ग्राम बैठवलिया में साइबर क्राइम को लेकर बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने शनिवार को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बैठवलिया में सघन जांच किया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

इस दौरान बैंक में मिले लोगों की आईडी भी चेक की गई। और बिना वजह बैंक में आने जाने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। मनीष पटेल ने बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि वह बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरा को किसी भी हालत में बंद न होने दें।

बहुआर पुलिस की संदिग्धों पर है पैनी नज़र, छाया : अमिट लेख

पुलिस ने बैंक के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को चेक किया। सघन जांच अभियान में बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल मय फोर्स मौजूद रहे। इसी क्रम में पीआरबी 2580 की चेकिंग कर पुलिस के जवानों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

Comments are closed.

Recent Post