AMIT LEKH

Post: अरेराज प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के 3312 छात्रों का नामांकन हुआ रद्द

अरेराज प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के 3312 छात्रों का नामांकन हुआ रद्द

प्रखंड के 125 विद्यालय में 3312 छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

सुमन मिश्रा

– अमिट लेख

अरेराज, (विशेष संवाददाता)। प्रखंड के 125 विद्यालय में 3312 छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने बताया की अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना एवम जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में प्रखंड के सभी प्रारंभिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगातार लंबी अवधि से अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि विद्यालय प्रधान द्वारा ऐसे लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को अनुपस्थित रहने संबंधी नोटिस पूर्व में दिया जा चुका है। रविवार को विद्यालय में सभी शिक्षकों द्वारा उपस्थित रहकर लंबी अवधि से अनुपस्थित छात्र छात्राओं का नामांकन रद्द कर विहित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध कराई गई । श्रीमती कुमारी ने बताया लगातार तीन दिनों से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया है।कक्षा एक से बारहवीं तक नामांकित 29187 छात्रों में 3312 छात्रों का नामांकन रद्द किया गया,अब प्रखंड में कुल 25845 छात्र नामांकित हैं।

Recent Post