AMIT LEKH

Post: रामविलास पासवान की मनाई गई तृतीय पुण्यतिथि

रामविलास पासवान की मनाई गई तृतीय पुण्यतिथि

रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा मौन धारण कर उन्हे श्रधांजलि दी गई

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पद्मभूषण पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व रामविलास पासवान जी के तृतीय पुण्यतिथि पर रविवार को लोजपा (आर) के विस्तार प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख राहुल आर पाण्डेय की अध्यक्षता मे मोतिहारी के बेलीसराय मे पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा मौन धारण कर उन्हे श्रधांजलि दी गई। इस दौरान रामविलास पासवान के व्यकित्व एवं उनके लम्बे राजनितिक कैरियर के बारे मे लोगो को बताया गया।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

इस अवसर पर लोजपा से प्रभावित होकर दर्जनों लोगो ने पार्टी की सदयस्ता भी ग्रहण किया। पार्टी की सदयस्ता ग्रहण करने वालो मे दरमाहा पंचायत की मुखिया रागिनी देवी के पुत्र शुभम कुमार सिंह को जिला प्रधान महासचिव, अरुण मिश्रा को जिला मिडिया प्रभारी, दिवाकर कुमार सिंह एवं रणधीर पाण्डेय को जिला महासचिव, करनी सेना के पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष रविरंजन किशोर को अनुमंडल प्रमुख, मनीष कुमार एवं नीतिश कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष, अंकित पाण्डेय को जिला सचिव, धीरज गिरी को जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा राहुल तिवारी को अरेराज प्रखंड प्रमुख मनोनीत किया गया। मनोनीत होने वाले सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा बिहार फस्ट बिहारी फस्ट विजन को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया गया। सभी के मनोनय पर पार्टी विस्तार प्रमुख अजय कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित तमाम प्रदेश नेताओं ने टेलीफोन के माध्यम से बधाई दी है।

Recent Post