रौनियार वैश्य महासभा के द्वारा भारत के अंतिम हिंदू सम्राट महाराजा हेमू विक्रमादित्य की विजय उत्सव तिथि पर गिरिजा देवी विवाह भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
रजनीश कुमार
– अमिट लेख
पकडीदयाल, (ग्रामीण)। रौनियार वैश्य महासभा के द्वारा भारत के अंतिम हिंदू सम्राट महाराजा हेमू विक्रमादित्य की विजय उत्सव तिथि पर गिरिजा देवी विवाह भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं पूर्व विधानसभा पार्षद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, हेमू विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता, वैश्य समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चिरकुट प्रसाद और मंच को संचालन कर रहे शिक्षक शशि रंजन कुमार उर्फ टुनटुन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने हेमू विक्रमादित्य के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व पार्षद बबलू गुप्ता ने हेमू विक्रमादित्य के जीवनी के बारे में सभी रौनियार समाज के लोगों को विस्तार से बताया और आगे उन्होंने बताया कि अपने बच्चों को पढ़ाए शिक्षा के बिना समाज का कल्याण नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सहित पूरे भारत में गौरव गाथा हेमू विक्रमादित्य के पद चिन्ह पर चलने की जरूरत है। वही, शिक्षक शशि रंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने बताया कि ,बिना जले भभूति नहीं बिना जले अनुभूति नहीं, कोई चलता पद चिन्हो पर है कोई पद चिन्ह बनाता है। रचता इतिहास तो दुनिया में वही पूजा जाता है, वही पूजा जाता है, वही पूजा जाता है। वही, मंच पर उपस्थित चिरकुट प्रसाद ने बताया कि आज पहली बार रौनियार वैश्य समाज का बैठक पकडीदयाल मे हुआ। सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, हम सब को एकजुट रहने की जरूरत है। आए हुए सभी अतिथि गणों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित अजीत कुमार, मनोज कुमार, गणेश प्रसाद, विकास कुमार, राजन कुमार, अशोक कुमार, रामचंद्र प्रसाद, सुशील कुमार, बैजू प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, मोहन प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, रमेश कुमार, कृष्ण भूषण गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।