AMIT LEKH

Post: फेनहारा में निशुल्क चिकित्सा (जांच) शिविर में 100 मरीजो की हुई जांच

फेनहारा में निशुल्क चिकित्सा (जांच) शिविर में 100 मरीजो की हुई जांच

मोतिहारी जिला के फेनहारा प्रखण्ड क्षेत्र के फेनहारा पोखरिया टोला स्थित राजा हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

– अमिट लेख

फेनहारा, (एक प्रतिनिधि)। मोतिहारी जिला के फेनहारा प्रखण्ड क्षेत्र के फेनहारा पोखरिया टोला स्थित राजा हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। निशुल्क जांच शिविर मे लगभग 100 मरीजो का जांच किया गया। जिसमें डायबीटिक, थायराइड, न्यूरोपैथी उससे सम्बंधित रोग सहित अन्य मरीजों की जांच की गई। वही खून की जांच, ईसीजी, बिएसआर की जांच की गई है, वही राजा हॉस्पिटल के डॉ मो नकीबुर रहमान राजा ने बताया की निशुल्क जांच शिविर मैक्लोड्स कंपनी के सौजन्य से एसआरएल के द्वारा किए गया। इस तरह के मरीजो को बाहर जाने में कई तरह के परेशानी का सामना करना होता है। अब इस तरह का इलाज दूर देहात में होने से मरीजो को बाहर जाना नही पड़ेगा। मौके पर मनु तिवारी, अल्लाउद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Recent Post