AMIT LEKH

Post: अवैध नर्सिंग होम जांच में अधिकारी कर रहे हैं खानापूर्ति

अवैध नर्सिंग होम जांच में अधिकारी कर रहे हैं खानापूर्ति

कोटवा में एक ही नर्सिंग होम के पास है लाइसेंस

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। कोटवा थाना क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम की जांच की कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग खानापूर्ति करने में लगा है। मंगलवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर एक टीम कोटवा के अवैध नर्सिंग होम जांच करने पहुंची लेकिन जांच में नर्सिंग होम में क्या क्या पाया गया क्या नही पाया गया ये बताने से अधिकारियों ने परहेज किया।

सभी फोटो (फाइल फोटो) है : अमिट लेख

कोटवा बाजार में संचालित दर्जनों नर्सिंग होम की जांच हुई। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई कुछ नर्सिंग होम को बोला गया कि आप अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को ले कर कल पीएचसी में आइये। बता दे की कई सालों से अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। कई बार जांच भी हुई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ, जिसको लेकर अवैध नर्सिंग होम संचालकों का मनोबल बढ़ाते चला जा रहा है। भविष्य में अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो तो इसका जवाब दे किसको माना जाएगा। थाना क्षेत्र के लोगों का मोटा रकम असूली किया जा रहा है जिससे आम लोग काफी परेशान है। कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पीएचसी के मिली भगत से कोटवा में अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। जिस पर आज तक कोई भी रुक नहीं लग पाया है. पीएचसी को अवैध नर्सिंग होम के द्वारा अवैध तरीके से नर्सिंग होम चलाने के लिए मोटी रकम भी असुली किया जाता है। बता दे की एक आरटीआई सूचना के तहत मांगे गए जवाब में पीएचसी प्रभारी द्वारा बताया गया कि पूरे कोटवा में एक ही वैध नर्सिंग होम है। बाकी सभी नर्सिंग होम अवैध तरीके से संचालित किया जा रहे है।

Recent Post