AMIT LEKH

Post: गंगा ग्रामों के पेयजल स्रोतों की गुणवकता और आर्सेनिक की जांच का उप विकास आयुक्त ने दिये निर्देश

गंगा ग्रामों के पेयजल स्रोतों की गुणवकता और आर्सेनिक की जांच का उप विकास आयुक्त ने दिये निर्देश

जिला गंगा समिति भोजपुर के मासिक बैठक उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला गंगा समिति भोजपुर की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त कार्यालय में आज किया आयोजित किया गया

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो 

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जिला गंगा समिति भोजपुर के मासिक बैठक उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला गंगा समिति भोजपुर की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त कार्यालय में आज किया आयोजित किया गया। इस मौके सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए भोजपुर, जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति भोजपुर, नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बड़हरा के साथ कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में गंगा को अविरल और निर्बल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि गंगा किनारे स्थित गंगा ग्राम के गांव और पंचायत में आने वाले नाले को किसी भी कीमत पर गंगा नदी के जलस्तर में नहीं मिलने दिया जाएगा। पीएचडी विभाग को यह निर्देश दिया गया कि जिले के सभी गंगा ग्रामों के पे जल स्रोतों की गुणवक्त और आर्सेनिक की जांच हो,जितने भी प्रमुख घटे हैं उन पर गंगा के जल स्तर की जानकारी के लिए मानक सूचना पट लगाए जाएंगे जिससे लोगों को जलस्तर का पता चलते रहेगा। साथ ही साथ गंगा घाट की साफ सफाई और मनरेगा के तहत गंगा घाटों पर पौधारोपण किया जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त ने अर्ध गंगा से भोजपुरी के इतिहासिक स्थलों को अर्ध गंगा से जुड़ने हेतु प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया जिससे जिले का ऐतिहासिक स्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन साथी साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। प्रमुख गंगा घाटों पर स्थानीय कमेटी बनाने का भी निर्णय समिति के द्वारा लिया गया जिससे अपना घाट पर गंगा आरती और स्वच्छता जैसे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

Recent Post