59 साल पुराने वीरपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र वीरपुर का दीक्षांत समारोह मंगलवार को बिहार पर्यटन विभाग के सभागार में संपन्न हुआ
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। 59 साल पुराने वीरपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र वीरपुर का दीक्षांत समारोह मंगलवार को बिहार पर्यटन विभाग के सभागार में संपन्न हुआ। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा सशस्त्र सीमा बल 45 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के भिन्न-भिन्न संकायों के बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्रों को विशेष रूप से प्रमाण पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह के दौरान संस्थान के प्राचार्य इंजीनियर राहुल कुमार के साथ-साथ अनुदेशक संजय कुमार, इंद्रकांत कवि, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, कुमोद कुमार, प्रेम, रंजीत, संतोष, नरेश, जितेंद्र, रणवीर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभी कर्मी मौजूद थे।
संस्थान के द्वारा मैकेनिक डीजल, वेल्डर, फाउंडर मैन,फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, वायरमैन,टर्नर जैसे कुल ग्यारह संकायों के परीक्षार्थी सम्मानित हुए ओवरऑल परीक्षा फल के आधार पर फाइटर शंकर के प्रवेश कुमार मेहता को विशेष रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया वहीं मैकेनिक डीजल संकाय के अवधेश कुमार एवं मनीष कुमार शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ऐसे कई बच्चे जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली थी। इस अवसर पर उनके माता-पिता उपस्थित थे बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि 45 में बटालियन सरस्वती मार्बल के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार ने कहा कि जिन बच्चों ने अव्वल स्थान प्राप्त किए हैं, इस बात में कोई शक नहीं है कि वह बहुत अच्छे पदों पर नौकरी करते हुए अपने राष्ट्र की सेवा करेंगे। लेकिन, ऐसे बच्चे जो बहुत अच्छे नंबर से पास नहीं हो पाए आने वाले दिनों में उनकी मेहनत भी साकार होगी, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। सम्मान समारोह के बाद संस्थान के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।