AMIT LEKH

Post: ब्रह्माकुमारी पाठशाला में सत्संग का महत्व विषय पर जुटे श्रद्धालु

ब्रह्माकुमारी पाठशाला में सत्संग का महत्व विषय पर जुटे श्रद्धालु

दूसरों की विशेषताएं देखने और धारण करने में ही हमारी आत्मा की उन्नति होती है

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। दूसरों की विशेषताएं देखने और धारण करने में ही हमारी आत्मा की उन्नति होती है। दूसरों के अवगुण को देखकर अगर हम उनका चिंतन-मनन करते हैं और उन्हें जगह-जगह फैलाते हैं, तो वे पलट कर हमारे पास ही आ जाते हैं और हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। आत्मचिंतन उन्नति की सबसे उपयुक्त सीढ़ी है, तो पर चिंतन पतन की जड़ है।

फोटो : मिथिलेश कुमार झा

उक्त उदगार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू राजस्थान से आये हुए बीके भगवान भाई ने कही। वे मंगलवार को स्थानीय ब्रह्माकुमारी पाठशाला में सत्संग का महत्व विषय पर ईश्वर प्रेमी भाई बहनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वयं आंतरिक रूप से रिक्त होंगे तो अपनी रिक्तता को बाहरी तत्वों से भरने के लिए हमेशा दूसरों से कुछ लेने का प्रयास करेंगे। यदि हमारे अंतर्मन प्यार, सौहार्द और मैत्री भाव से भरा रहेगा तो हम जगत में प्यार और मैत्री को बाँटते चलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजयोग के द्वारा ही हम अपने संस्कारों को सतोप्रधान बना सकते हैं। इंद्रियों पर काबू कर सकते हैं। क्रोध मुक्त और तनाव मुक्त रहने के लिए हमें रोजाना ईश्वर का चिंतन, गुणगान करना चाहिए । सकारात्मक चिन्तन से हम जीवन की विपरीत एवं व्यस्त परिस्थितियों में संयम बनाए रखने की कला है। भगवान भाई जी ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान को सकारात्मक विचारों का स्रोत बताते हुए कहा कि वर्तमान में हमे आध्यात्मिकता को जानने की जरुरत है। आध्यात्मिकता की परिभाषा बताते हुए उन्होंने कहा स्वयं को जानना, पिता परमात्मा को जानना, अपने जीवन का असली उद्देश्य को और कर्तव्य को जानना ही आध्यात्मिकता है। आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा सकारात्मक विचार मिलते हैं । जिससे हम अपने आत्मबल से अपना मनोबल बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्संग से प्राप्त ज्ञान ही हमारी असली कमाई है। इसे न तो चोर चुरा सकता है और न आग जला सकती है। ऐसी कमाई के लिए हमें समय निकालना चाहिए। सत्संग के द्वारा ही हम अच्छे संस्कार प्राप्त करते हैं और अपना व्यवहार सुधार पाते हैं। अनिल उपाध्याय ने बी के भगवान् भाई का परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में दिन प्रति दिन अपराध बढ़ते जा तहे है वर्तमान में युवाओ को नैतिक शिक्षा द्वारा अपराधो को रोकने हेतु बीके भगवान भाई स्कुल कालेज जाकर ब्रह्माकुमारी संस्था की आध्यात्मिकता राजयोग सिखाने की सेवा करते हैं। युवा को आध्यत्मिकता से दिशा देने का प्रयास करते हैं।जिससे उनका कल्याण होगा।

Recent Post