एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने विशेष नाका ड्यूटि के दौरान 01(एक) पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने विशेष नाका ड्यूटि के दौरान 01(एक) पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि चीती हनुमान नगर के रास्ते अवैध समान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि होने के उपरांत एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। निरीक्षक नवांग शिकंजी के नेतृत्व में अन्य 10 का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं निर्धारित क्षेत्र में तैनात होकर सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय उपरांत एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। नाका दल को उक्त व्यक्ति पर शक हुआ और उसे रुकने के लिए कहा। एसएसबी. कार्मिकों को देख वह मोटर साइकिल सवार व्यक्ति बच निकलने की कोशिश करने लगा। लेकिन नाका दल ने तेजी दिखाते हुए उसे घेर कर पकड़ लिया। इसी क्रम में नाका दल द्वारा तलाशी के दौरान उसके पास से एक 9 एम एम पिस्टल यूएसए निर्मित खाली मेगजीन के साथ शस्त्र बरामद हुआ । उक्त व्यक्ति के पास उस के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। तत्पश्चात नाका दल द्वारा उसे जप्त कर लिया गया। पकडे गए व्यक्ति की पहचान चीती हनुमान नगर वार्ड 12 मोहम्मद जाहिर के रूप में की गयी। उचित कागज़ी कार्यवाही के उपरांत पकडे गए व्यक्ति, जब्त किए गए पिस्टल एवं, खाली मेगजीन एवं मोटरसाइकिल संख्या बी आर 50 भी 5439 को थाना- भपटीयाही , सुपौल बिहार को सुपुर्द कर दिया गया।