सात निश्चय के अधीन कुशल युवा कार्यक्रम, वित्तीय लेखांकन में सफल प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र और पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जगदीशपुर के नयका टोला में जन विकास क्रांति द्वारा संचालित बिहार सरकार के सात निश्चय के अधीन कुशल युवा कार्यक्रम, वित्तीय लेखांकन में सफल प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र और पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमाण पत्र और पुस्तक वितरण मो. नूर अहसन जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी कुशल युवा कार्यक्रम एवं संजय कुमार जिला कौशल प्रबंधक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नूर अहसन जिला नियोजन पदाधिकारी भोजपुर ने कहा कि “कुशल युवा कार्यक्रम, वित्तीय लेखांकन का प्रशिक्षण बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) द्वारा शुरू किया गया एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है। यह बिहार सरकार की “7 निश्चय” योजनाओं में से एक का हिस्सा है। केवाईपी का उद्देश्य उन सभी उम्मीदवारों के रोजगार कौशल को बढ़ाना है। जो, बिहार के स्थायी निवासी हैं और कम से कम 10वीं और वित्तीय लेखांकन में 12 वी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण में जीवन कौशल, संचार कौशल (अंग्रेजी और हिंदी), और बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता शामिल हैं। वही, वित्तीय लेखांकन में जीएसटी के साथ टैली पर वित्तीय लेन देन का प्रशिक्षण से उनकी रोजगार क्षमता का बदावा मिल रहा है। आवेदक की आयु 15-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए (एसटी/एससी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी के लिए छूट है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन विकास क्रांति के महासचिव डॉ. हिमराज सिंह ने कहा कि जन विकास क्रांति को भोजपुर का कुशल युवा कार्यक्रम का पहला प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मान्यता मिला है। संस्थान द्वारा बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है और इसको देखते हुए जन विकास क्रांति को इस वर्ष वित्तीय लेखांकन में प्रमाणपत्र का प्रशिक्षण देने हेतु चयन किया गया। जो कि जगदीशपुर अनुमंडल का एक मात्र संस्थान हैं। प्रमाण-पत्र और पुस्तक पर प्राप्त कर प्रतिभागी काफी खुश दिखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य कुमारी स्नेहा सिंह, केंद्र सामन्यवक संजय कुमार सिंह, विकास चौधरी, अभिषेक कुमार, आरती कुमारी, मो.जावेद, खुशी कुमारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।