आरा सदर अस्पताल के सभी वार्डों मे सी.सी.टी.वी.कैमरा लगाने की मांग : क्यामुद्दीन अंसारी
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने एक ब्यान जारी कर कहा है कि आज अहले शुबह जब मै टहल रहा था तो एक कौल आया सदर अस्पताल के प्रसुति वार्ड से कि एक व्यक्ति के बच्चा चोरी का प्रयास हुआ है। फौरन मै और हिम्मत यादव और फिरोज अहमद सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल मे जिला पार्षद भीम यादव सोनू जी और राज व नेता विनोद चंद्रवंशी से मुलाकात हुई। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी आरा सदर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि कल 10 बजे रात्री को रुबी देवी पति रमेश यादव के आपरेशन से हुए बच्चे को एक युवक बच्चे को लेकर भागने लगा। उस समय रमेश यादव सो रहे थे, पर एक दूसरे मरिज के अटेन्डेन्ट बराप निवासी निरज कुमार ने चोर को खुद कर पकड लिया। लेकिन, डिप्टी मे तैनात रेणु मैडम वहां पहुंच का उक्त चोर को ये कहते हुए भगा दिया कि यह आदमी मेरा रिश्तेदार है। भाकपा माले नेता ने कहा कि आये दिन आरा सदर अस्पताल मे चोरी की घटना होती है, पर बच्चा चोरी का यह पहला प्रयास था। माले नेता ने आरोप लगाया की रात मे महिला चिकित्सक नहीं रहती है? नर्सों के बल पर प्रसुति वार्ड चलता है। आप देख सकते है कि 9 बजे है और कोई महिला चिकित्सक नहीं पहुंची है। भाकपा माले नेता ने कहा कि आरा सदर अस्पताल की दशा बहुत ही दैनिय है सिविल सर्जन लापरवाह है और सदर अस्पताल को संचालित करने मे विफल है। आप देख सकते है महिला चिकित्सक हो या सर्जन या हड्डी रोग विशेषज्ञ सब डिउटी के प्रति लापरवाह है। कल 12 बजे से 1 बजे तक सदर अस्पताल मे अपने इलाज के लिए गये थे, तो ओपीडी मे सर्जन अपने कमरे मे नहीं थे। हड्डी डॉक्टर का कम था बंद था, रात मे महिला डॉक्टर नहीं रहती तथा मरीजों की सदर अस्पताल मे भीड़ बहुत थी। भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने आरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से कहना चाहते है कि सदर अस्पताल मे सभी डॉक्टरों को रोस्टर के हिसाब से मरिजों को देखने की गारंटी करे। कल रात 10 बजे जो महिला डॉक्टर और नर्स रेणु मैडम डिउटी मे थी। उन्हें शीघ्र मुअतल की जाय। माले नेता ने एक और मांग की है कि डॉक्टर से लेकर वार्ड तक सी सीटीवी कैमरा लगाने की गारंटी की जाये, जिससे डॉक्टरों और चोरो पर निगरानी की जा सके।